Google ने लॉन्च किया Pixel स्मार्टफोन, जाने खासियत 

vineet bajpaivineet bajpai   5 Oct 2016 1:57 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Google ने लॉन्च किया Pixel स्मार्टफोन, जाने खासियत Google ने लॉन्च किया Pixel स्मार्टफोन, जाने खासियत 

लखनऊ। Google ने आज एक ऐसा फोन लांच किया है जो दूसरे सभी फोन से बेहतर साबित हो सकता है, google ने Pixel स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Google के इस फोन के लॉन्च होने के साथ ही apple और samsung जैसी अन्य फोन कंपनियों के साथ प्रतियोगिता बढ़ सकती है। इस फोन की बुकिंग भारत में 13 अक्टूबर से शुरू होगी। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर होगी। भारत में इसकी कीमत 57,000 रुपए से शुरू होगी।

ये है इस फोन की खासियत

1- गूगल के इस Pixel स्मार्टफोन की खासियत है कि वो मात्र 15 मिनट की चार्जिंग से 7 घंटे तक चलेगी।

2- इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,770 या 3,450 एमएएच की होगी।

3- इसकी स्टोरेज क्षमता 32 जीबी तक है।

4- इसमें 4 जीबी का रैम होगी।

5- इसका क्वाड प्रोसेसर 2x2.15Ghz या 2x1.6Ghz का है।

6- इस स्मार्टफोन की बॉडी अल्मयूनियम की होगी।

7- इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है, जिसकी मदद से कम समय में तस्वीर खींची जा सकेगी।

8- Pixel दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें कंपनी ने गूगल असिस्टेंट बाई डिफॉल्ट होगा।

9- Pixel सीरिज का हर फोन स्टार्ट होते के साथ ही खुद को अपडेट कर लेगा। अब आपको फोन और उसके फीचर्स को अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी।

10- यह 4K वीडियो को भी सपोर्ट करता है।

11- इसके साथ ही गूगल ने गूगल फोटोज पर फुल रिजॉल्यूशन फोटो और वीडियो के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज भी फोन के दिया है।

12- Pixel स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले है।

13- Pixel की बैटरी 2,770mAh की है।

14- इन स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैनग 821 प्रोसेसर दिया गया है।

15- इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है।

16- Googel Pixel में दो मेमोरी वैरिएंट मिलेंगे। इनमें 32GB और 128GB के वैरिएटं शामिल हैं।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.