शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड का बुक टिकट इंडिगो विमानन सेवा कम्पनी ने रद्द किए 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 March 2017 5:44 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड का बुक टिकट इंडिगो विमानन सेवा कम्पनी ने  रद्द किए शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड।

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने कर्मचारियों पर हमला होने के बाद राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड का उड़ान टिकट रद्द किए जाने के बाद अब सस्ती विमानन सेवा इंडिगो ने भी उन्हें अपनी उड़ान में यात्रा कराने से मना कर दिया।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना सांसद ने आज शाम पुणे के लिए इंडिगो की उड़ान में टिकट बुक कराया था, जिसे एयरलाइन ने रद्द कर दिया। सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्होंने दिल्ली से पुणे के लिए इंडिगो की पांच बजकर 50 मिनट की उड़ान में सीट बुक कराई थी, लेकिन एयरलाइन ने बुकिंग रद्द कर दी और वह पूरी टिकट राशि लौटा रही है।''

इस बीच, संबंधित घटनाक्रम में टाटा-एसआईए की संयुक्त उपक्रम कंपनी विस्तार भी गायकवाड की विमान यात्रा पर रोक लगाने के फैसले में एयर इंडिया और चार निजी विमानन कंपनियों के साथ आ गई हैं। विस्तार के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों का उत्पाती और गालीगलौज वाला आचरण बहुत गंभीर मुद्दा है जिसे विमानन जैसे अहम एवं संवेदनशील उद्योग में हमारे कर्मचारियों एवं सभी यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम एयर इंडिया और एफआईए के बयान का समर्थन करते हैं तथा हम पाबंदी के समर्थन में पूरी तरह उनके साथ हैं. संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हमारी उड़ानों में भी यात्रा करने की मनाही होगी।''

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.