70 लाख रुपए के पुराने नोट बदलने के आरोप में डाक विभाग के दो बड‍़े अधिकारी गिरफ्तार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
70 लाख रुपए के पुराने नोट बदलने के आरोप में डाक विभाग के दो बड‍़े अधिकारी गिरफ्तारभ्रष्टाचार का आरोप।

नई दिल्ली (भाषा)। सीबीआई ने नियमों का उल्लंघन करके 70 लाख रुपए के अमान्य नोट बदलने के आरोप में आज अहमदाबाद में एक निदेशक समेत डाक विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एक जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि अधिकारियों ने 70 लाख रुपए के नोट कथित तौर पर बदले, जिसके बाद निदेशक मनोज कुमार और वरिष्ठ डाक अधीक्षक संजय अखाड़े को गिरफ्तार कर लिया गया।

एजेंसी के प्रवक्ता आर के गौड ने आज यहां कहा कि शिकायत के आधार पर डाक विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी करने और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया है। गौड़ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज मिर्जापुर, अहमदाबाद स्थित सीबीआई अदालत के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.