पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास पर यूपी सरकार से जवाब तलब

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास पर यूपी सरकार से जवाब तलबसुप्रीम कोर्ट सख्त।

नई दिल्ली (आईएएनएस)|सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने से संबंधित कानून को चुनौती देने वाली एक याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मंगलवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन की ओर से दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया।

याचिका में पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने के लिए कानून में किए गए संशोधन को चुनौती दी गई है। कानून में संशोधन कर सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व आदेश को निष्प्रभावी कर दिया गया, जिसमें शीर्ष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने पर रोक लगा दी थी।

शीर्ष अदालत ने आवास खाली कराने का दिया था आदेश

शीर्ष अदालत द्वारा एक अगस्त को दिए गए फैसले के एक सप्ताह के अंदर यह संशोधन किया गया। उत्तर प्रदेश मंत्री (वेतन, भत्ते एवं प्रकीर्ण उपबंध) (संशोधन) अधिनियम-2016 के अनुसार, "उत्तर प्रदेश के किसी पूर्व मुख्यमंत्री के आवेदन पर उन्हें राज्य संपत्ति विभाग के तहत नियमानुसार मासिक किराए पर सरकारी आवास आवंटित किया जाएगा।"

इसके अलावा विधानसभा में राज्य संपत्ति विभाग के अधीन आने वाले भवनों का आवंटन, 2016 शीर्षक से पेश विधेयक में पूर्व मुख्यमंत्रियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों और अखिल भारतीय सेवा व न्यायिक सेवा के अधिकारियों, पत्रकारों समेत उन सभी अधिकारियों, संघों, न्यासों और राजनीतिक दलों को कतिपय शर्तों के साथ देने की व्यवस्था है, जिन्हें राज्य संपत्ति विभाग द्वारा कार्यकारी नियमों और अधिनियमों के उपबंधों के तहत अब तक भवन आवंटित किए जाते रहे हैं।

मुलायम, मायावती व एनडी समेत छह पूर्व सीएम के पास हैं आवास

अदालत ने राज्य के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने सरकारी आवास अगले दो महीने में खाली करने का निर्देश दिया था। मुलायम सिंह यादव, मायावती, नारायण दत्त तिवारी, राम नरेश यादव, मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान के मौजूदा राज्यपाल कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री हैं जिनके नाम आज भी सरकारी आवास आवंटित हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.