हिंसा भडकाने के मामले में ट्रंप को मुकदमे से छूट नहीं: संघीय न्यायाधीश 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हिंसा भडकाने के मामले में ट्रंप को मुकदमे से छूट नहीं: संघीय न्यायाधीश डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका (एपी)। एक संघीय न्यायाधीश ने एक अभियान रैली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा भडकाने के मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुकदमे से छूट देने से इनकार कर दिया है।

ट्रंप के वकीलों ने उन तीनों प्रदर्शनकारियों की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी, जिनका कहना था कि केंटकी के लुइसविल में एक मार्च 2016 को हुई रैली में ट्रंप के समर्थकों ने उनके साथ हिंसा की थी। वकीलों ने तर्क दिया कि ट्रंप का इरादा अपने समर्थकों को उकसाने का नहीं था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दो महिलाओं और एक पुरुष प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रंप के आदेश पर उनके समर्थकों ने उन्हें धक्का दिया और घूंसे मारे। इनमें से अधिकांश दृश्य वीडियो में कैद हो गये थे और अभियान के दौरान इन्हें व्यापक रुप से प्रसारित किया गया। वीडियो में ट्रंप को प्रदर्शनकारियों की तरफ इशारा कर यह कहते हुये सुना गया, ‘‘उन्हें बाहर निकालो।'' लुइसविल में न्यायाधीश डेविड जे हेल ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि ट्रंप, उनके अभियान और उनके तीन समर्थकों के खिलाफ मुकदमा जारी रहेगा।

हेल ने उन तथ्यों को पर्याप्त पाया जिनसे यह आरोप साबित होता है ट्रंप की गतिविधियों की वजह से प्रदर्शकारियों को हिंसा का सामना करना पड़ा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.