‘दंगल’ की भारत में कमाई 376 करोड़ रुपए के पार 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   21 Jan 2017 5:18 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘दंगल’ की भारत में कमाई 376 करोड़ रुपए के पार फिल्म ने भारत में 375 करोड़ रुपए की कमाई की।

मुंबई (आईएएनएस)| हिंदी फिल्मों में सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन चुकी आमिर खान अभिनीत 'दंगल' अपनी रिलीज के चार सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में मजबूत बनी हुई है। फिल्म ने शुक्रवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 376.14 करोड़ रुपए की कमाई की है।

फिल्म-निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई और सिनेमाघरों में फिल्म अपने पांचवें शुक्रवार को 1.19 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 375 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। इसमें फोगाट की कहानी को काफी असरदार तरीके से पेश किया गया है, इसलिए दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। उन्होंने अपनी पत्नी और पूरे गाँव के मना करने के बाद भी अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया।

आमिर के अलावा, फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.