एंजियोप्लास्टी होगी सस्ती, स्टंट का दाम सरकार तय करेगी

Ashish DeepAshish Deep   18 Jan 2017 9:28 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एंजियोप्लास्टी होगी सस्ती, स्टंट का दाम सरकार तय करेगीप्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली (भाषा)। हृदय रोगियों को राहत देने के लिए सरकार ने आज कहा कि वह स्टेंट की कीमत अगले 10-15 दिन में तय करेगी।

रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यहां कहा कि दवा कीमत नियामक राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) से इस मामले को उठाने को पहले ही कहा जा चुका है।

कुमार ने यहां कहा,‘हमने एनपीपीए से स्टेंट की कीमत तय करने को कहा है। यह मामला लंबे समय से अटका है। कीमत अगले 10-15 दिन में तय होगी। इससे रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

'ब्यूरो आफ फार्मा पीएसयू आफ इंडिया (बीपीपीआई) तथा नेशनल युवा कापरेटिव सोसायटी ने आज एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत देश भर में 1000 जन औषधि दवा स्टोर खोले जांएगे। एनपीपीए ने विनिर्माताओं व विपणनकर्ताओं से कहा है कि वे कीमत डेटा व सम्बद्ध सूचनाएं इस महीने के आखिर तक दें। इस बारे में 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.