#स्वयंफ़ेस्टिवल : खासपुर गाँव के किसानों ने कहा ‘अब करेंगे जैविक खेती’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
#स्वयंफ़ेस्टिवल : खासपुर गाँव के किसानों ने कहा ‘अब  करेंगे जैविक खेती’मेरठ के खासपुर गाँव में आयोजित की गई किसान चौपाल 

मेरठ। मेरठ के खेरकी, खासपुर और फकरपुर कबट्टा गांव में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वयं फेस्टिवल के दौरान नीर फाउंडेशन ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया।

कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक शिवकुमार ने किसानों से कहा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदूषण से नदियों का बुरा हाल है ऐसे में अगर किसान खेत में रसायन का अधिक प्रयोग करने से और भी प्रदूषण बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में आए कृषि विशेषज्ञ जीतेन्द्र कहा, “हमारे किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए, हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए ये ज़रूरी है”

फ़ेस्टिवल में किसानों को वर्मी कंपोस्ड बनाना भी सिखाया गया।

नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन त्यागी ने फेस्टिवल के बारे में कहा “किसानों तक जानकारी पहुचाने का गाँव कनेक्शन का प्रयास बहुत अच्छा है, इससे जुड़ कर हम किसानों को और भी लाभ पंहुचा पा रहे हैं।”-��3���'�]�

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.