विधानसभा चुनावः गोंडा में साढे 23 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 87 हजार नए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विधानसभा चुनावः गोंडा में साढे 23 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 87 हजार नए1276343 पुरूष मतदाता, 1077916 महिला मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

हरि शुक्ला

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

गोंडा। जिले में सात विधान सभा क्षेत्र हैं जहां पर कुल 23 लाख 54 हजार मतदाता हैं। इनमें 87 हजार नये युवा वोटर हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। मतदाता सूची का जारी की जा चुकी है लेकिन अगर किसी का नाम अभी भी छूट गया हो तो वो अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकता है।

पहली जनवरी 2017 को 18 साल पूरा होने वाले युवक व युवती निर्धारित प्रारूप पर मतदाता बनने का अर्जी लगा सकते हैं। इसके लिए वो अपने बीएलओ से मदद ले सकते हैं और ऐसा न होने पर तहसीलदार से मिलकर अर्जी लगा सकते हैं।

मतदाता पुनरीक्षण में करीब 87 हजार युवा वोटर बढ़े हैं। ये पहली बार मत का उपयोग करेंगे।
त्रिलोकी सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभावार मतदाता एक नजर में

  • मेहनोन में 194053 पुरूष, 161856 महिला व दस अन्य,
  • गोंडा में 184139 पुरूष, 157681 महिला व 21 अन्य
  • कटराबाजार में 194831 पुरूष, 142526 महिला व दस अन्य
  • कर्नलगंज में 170716 पुरूष, 142526 महिला व दस अन्य
  • तरबगंज में 191057 पुरूष 162176 महिला व आठ अन्य
  • मनकापुर में 172161 पुरूष, 146032 महिला व ग्यारह अन्य
  • गौरा में 1276343 पुरूष,142136 महिला व सात अन्य

कुल पुरूष 1276343 और महिला 1077916 महिला व 77 अन्य वोटर हैं जो इस बार विधान सभा में प्रत्याशियों के भाग्य लिखेंगे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.