अर्थ शास्त्री नहीं आम आदमी की नज़र से देखिए बजट

Jamshed QamarJamshed Qamar   1 Feb 2017 4:50 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अर्थ शास्त्री नहीं आम आदमी की नज़र से देखिए बजटबजट का असर 

आम बजट, आम आदमी के लिए समझना आसान नहीं होता। वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के साथ ही टीवी चैनलों पर टाइ लगाकर बैठे एंकरों और विशेषज्ञों ने आपको अर्थ शास्त्र के बारीक सिद्धांत समझाने शुरु कर दिए। टैक्स स्लैब क्या है, असर कितना व्यापक होगा, जीडीपी कितनी बढ़ सकती है, वगैरह वगैरह। लेकिन अबतक आपको किसी ने सीधे-सीधे ये नहीं बताया कि इस बजट का आप की जेब पर क्या असर पड़ेगा।

तो आइये, बिना बुद्दिजीविता झाड़े हम आपको बताते हैं इस बजट का आप की जेब पर असर

इस बजट का ये है असर

  1. नए बजट में बताया गया है कि अब आप तीन लाख से ऊपर का कोई भी ट्रंसैक्शन कैश में नहीं कर सकेंगे।
  2. अच्छी बात ये है कि सालाना तीन लाख की कमाई पर आपको टैक्स नहीं देना होगा, पहले ये रकम ढाई लाख थी।
  3. अगर आपका कोई फ्लैट खाली पड़ा है तो अब उसपर भी आपको टैक्स देना पड़ेगा।
  4. अगर आप सालाना पांच लाख तक की कमाई करते हैं तो अब आपको उस पर दस प्रतिशत नहीं, बल्कि पांच प्रतिशत ही टैक्स देना होगा।
  5. अगर आप कारोबारी हैं तो BHIM ऐप इस्तेमाल करने पर आपको कैशबैक मिलेगा।
  6. रेल टिकट की ई-बुकिंग पर अब आपको कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।
  7. पर्यटन और तीर्थ के लिए नई रेलें शुरु की जाएंगी।
  8. अगर आप किसान हैं तो अब आपको फसल के बीमा पर पचास फीसदी कवर मिलेगा।
  9. अगर आप छात्र है तो नए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड का इंतज़ार करिए।
  10. बुज़ुर्गों को साढ़े सात लाख तक की बचत पर 8 फीसदी ब्याज की गारंटी है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.