प्रतापगढ़ की पांच सीटों पर भाजपा-अपना दल के गठबंधन की जीत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रतापगढ़ की पांच सीटों पर भाजपा-अपना दल के गठबंधन की जीतप्रतापगढ़ की कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज की है।

प्रतापगढ़। जिले की सात विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी को इस चुनाव में करारा झटका लगा है। इसके बावजूद प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज की है।

प्रतापगढ की कुंडा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जलवा कायम है। वह लगातार सातवीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इस बार राजा भैया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को एक लाख तीन हजार से अधिक वोटों से हराया है।

  • 244-रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा कुल 80948 मत पाकर विजयी रही। इन्होने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को हराया जिन्हें कुल 64203 मत मिले।
  • 245-बाबागंज (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार के पक्ष में रहा जिन्हें कुल 87373 मत मिले और इन्होने भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार को कुल 36941 मतों से पराजित किया। पवन कुमार को कुल 50432 मत मिले।
  • 246-कुण्डा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह के पक्ष में गया, जिन्हें कुल 136223 मत मिले और इन्होने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी जानकीशरण को 103353 मतों से हराया। जानकी शरण को 32870 मत मिले।
  • 247-विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम अपना दल प्रत्याशी श्री राकेश कुमार वर्मा उर्फ डॉ. आरके वर्मा के पक्ष में रहा जिन्हें कुल 81548 मत मिले और इनके निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी संजय पाण्डेय को 58036 मत मिले।
  • 248-प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में अपना दल के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता विजयी रही, जिन्हें कुल 80313 मत मिले और इनके निकटतम सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह को 45944 मत मिले।
  • 249-पट्टी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती के पक्ष में रहा जिन्हें कुल 74428 मत मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा के राम सिंह को कुल 73051 मत मिले।
  • 250-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में भाजपा के अभय कुमार धीरज ओझा विजयी रहे, जिन्हें कुल 67031 मत मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा के शकील अहमद खान को 58022 मत मिले।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.