राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप, कहा- हमारी सरकार बनी तो माफ़ करेंगे पूरा कर्ज़

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप, कहा- हमारी सरकार बनी तो माफ़ करेंगे पूरा कर्ज़सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक में राहुल गांधी की रैली।

दुद्धी (सोनभद्र)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि मोदी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, अगर हमारी सरकार बनी तो कर्जा माफ करेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कांग्रेस व सपा गठबन्धन के साझा प्रत्याशी अनिल सिंह गोड़ के लिए दुद्धी खेल मैदान पर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जनसभा को सम्बोधित करते हुए दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगा।

लोगों का अभिवादन करते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली बार कांग्रेस व सपा एक साथ है अखिलेश व हमने निर्णय लिया है कि 5 वर्षो में यूपी को बदलने का काम करेंगे, प्रदेश में युवाओं की सरकार बनेगी और नई सोच से विकास की धारा बहेगी।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान जानता है कि देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोगजगारी है, प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। पैसे के आभाव में यूपी का आदिवासी, दलित युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग नही कर पाता ऐसे युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलकर पढ़ाने का काम हमारी व अखिलेश की सरकार करेगी और युवाओं को विभिन्न पदों में नौकरी के लिए बौद्धिक रूप से तैयार करेगी। पुलिस भर्ती में महिलाओ को 33 फीसदी आरक्षण व पढ़ने वाली लड़कियो को पढ़ने के लिए प्रति माह 500 रुपए हमारी सरकार बनी तो देंगे।

ये भी पढ़ेंः राहुल गाँधी ने अचानक काफिला रोक ली चाय की चुस्की

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वो प्रति वर्ष देश के 2 करोड़ युवाओ को रोजगार दूंगा। ढाई वर्ष बीत गए बताओ आपको मिला क्या। देश की दूसरी बड़ी समस्या किसानों की है उनके अनाजो का सही मूल्य नही मिलता, किसान 2 रुपए किलो आलू बेचते है और वही आधा आलू चिप्स के रूप में 10 रुपये पैकेट किसान खरीदते हैं। केंद्र में हमारी सरकार थी तो हमने 70 लाख करोड़ कर्जा किसानों का माफ़ किया।

राहुल गांधी

दुद्धी को जिला बनाने के मुद्दे पर राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार बनी तो दुद्धी को जिला का दर्जा अवश्य देंगे, आप हमारी सरकार बनाने में मदत करे और युवा प्रत्याशी अनिल सिंह गोड़ को भारी मतो से विजयी बनाये। इससे पूर्व युवा विधायक प्रत्याशी अनिल सिंह गोड़ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगो से सहयोग की अपील की। दुद्धी विधायक रूबी प्रसाद ने भी अनिल सिंह गोड़ के लिए क्षेत्रवासियों से वोट माँगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.