गाँव के विकास के लिए शहर से आए मतदाता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव के विकास के लिए शहर से आए मतदातागाँव के विकास के लिये शहर से अपने गाँव वोट डालने आये मतदाता 

अनुपम अग्निहोत्री

हरदोई। विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में जिले से बाहर रह रहे ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा गया। सैकड़ों किलोमीटर दूर रहे ग्रामीण वोट देने आये।

हरदोई जिले के संडीला ब्लॉक के महमूदपुर गाँव के बूथ पर लखनऊ से वोट देने आये सुशील मिश्र (45 वर्ष) का कहना है, “हम लखनऊ से वोट देने इसलिए आए हैं ताकि हमारे गाँव में कुछ विकास हो सके, आने वाले समय में हम अपने गाँव का परिवर्तन चाहते हैं।” संडीला तहसील के ग्राम महिगंवा के ग्रामीण वोट देने को लेकर पूरे दिन उत्सुक रहे।

बूथ संख्या 14 पर वोट दे रहे जलील अहमद (25 वर्ष) बताते हैं, “विकास के लिए वोट देना बहुत जरूरी हैं, ये आज हम वोट देकर खुद तय कर रहे हैं।” वहीं कमलेश सैनी (45 वर्ष) बताते हैं, “आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि हमने अपना वोट न दिया हो, हम अपना वोट जरुर देते हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.