पति ने फोन पर दिया था तलाक, 11 माह की बेटी के साथ सीएम योगी के दरबार में पहुंची महिला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पति ने फोन पर दिया था तलाक, 11 माह की बेटी के साथ सीएम योगी के दरबार में पहुंची महिलामुख्यमंत्री के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाया। दरबार में फरियादियों की लंबी भीड़ लग गयी। इनमें हर वर्ग के लोग थे। फरियादियों में एक मामला ऐसा आया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ट्रिपल तलाक की पीड़िता शबरीन भी अपना दर्द लेकर योगी के दरबाद में पहुंचीं। शबरीन ने बताया कि उसका पती शादी के बाद से उसका शोषण करता आया है और अब उसने फोन पर उसे तलाक दे दिया। महिला के साथ उसकी 11 महीने की बच्ची अनादिया भी है। महिला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

योगी के दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से लोग आए। कोई मां अपने बच्चों के साथ आई है तो कोई पिता अपनी बेटी की फरियाद लेकर आया है। सबको उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ उनकी समस्या सुनेंगे और कोई उपाय निकालेंगे।

वहीं एक युवाओं का पूरा गुट आया है जो यूपीएसएससी में इंटरव्यू पर लगे प्रतिबंध को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। अभ्यर्थी सीएम से अपना ये फैसला वापस लेने की फरियाद लगा रहे थे। हालांकि बाद में इन छात्रों ने यहां हंगामा और प्रदर्शन भी किया। एक छोटी-सी बच्ची शम्सी देख नहीं सकती, चल नहीं सकती, उसे गोदी में ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलाया गया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उसने कहा कि उसे महसूस होता है कि उसका एक परिवार है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इससे पहले यूपी के ही सहारनुपर की रहने वाले सगुफ्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ को चिट्ठी लिखकर ट्रिपल तलाक खत्म करने की मांग की थी। गर्भवती महिला ने बताया था कि तीसरी बेटी न हो इसके लिए पति और ससुराल वालों ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो मारपीट के बाद तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने पर महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर परिवार की सुरक्षा और तीन तलाक को खत्म करने की गुहार लगाई थी। इसके अलावा उसने चिट्ठी की कॉपी यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी को भी भेजी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.