ग्रामीण छात्रों के लिए आसान हुई शिक्षा की राह

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ग्रामीण छात्रों के लिए आसान हुई शिक्षा की राहबडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

शिक्षा से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप


व्यवसायिक स्तर

छात्रवृत्ति: कलाकृति फेलोशिप 2017

विवरण: युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु सांस्कृति फाउंडेशन द्वारा कलाकृतिफेलोशिप 2017 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत 25 से 40 वर्ष तक के कलाकार जिनके पास 10 वर्ष का शास्त्रीय नृत्य का अनुभव हो वे इस 10 माह की फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फेलोशिप के लिए महिला कलाकारों को पहल दी जाएगी।

मानदंड: 25 से 40 वर्ष तक के युवा कलाकार आवेदन करें, आवेदन के साथ दो पेज का अपना सीवी, अपने कार्य, कला प्रदर्शन के नमूने व प्रोजेक्ट का ब्यौरा 500 शब्दों में लिखकर भेजना होगा।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन व डाक द्वारा भी आवेदन स्वीकार्य होगा।

छात्रवृत्ति/लाभ: 1,50,000 रुपये दो किश्तों में अदा किए जाएंगे।

अंतिम तिथि: अगले वर्ष की फेलोशिप हेतु साल भर आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक http://www.b4s.in/gaon/KF1

विद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: सीएसआईआर इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रन 2017

विवरण: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (साएसआईआर), भारत द्वारा स्कूली विद्यार्थियों से इस अवॉर्ड हेतु प्रोज़ल के रूप में उनके मूल रचनात्मक तकनीकी व डिज़ाइन आइडिया आमंत्रित किए गए हैं। विद्यार्थी अपने आइडिया को हिंदी या अंग्रेजी में 5000 से कम शब्दों में लिखकर आवेदन भेज सकते हैं।

मानदंड: 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो विद्यार्थी ग्रुप में अप्लाई करेंगे वे केवल एक ही एंट्री भेज सकते हैं।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन व डाक द्वारा भी आवेदन स्वीकार्य होगा। डाक द्वार इस पते पर एंट्री भेजेः-इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट, काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च, एनआईएससीएआईआर बिल्डिंग, थर्ड फलोर, 14-सतसंग विहार मार्ग, नई दिल्ली-110067

छात्रवृत्ति/लाभ: 2,00,000 रुपये तक की राशि दी जाएगी।

अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2017

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक http://www.b4s.in/gaon/CIA2

विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: नरोत्तम शेखसरिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2017

विवरण: भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालयों में विज्ञान, ह्यूमैनिटीज़, लॉ, आर्किटेक्चर एवं मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुकहैं, वे विद्यार्थी इस ब्याज़ मुक्त लोन स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट या फाइनल इयर के विद्यार्थी जो किसी माननीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हों जिन्होंने पोस्टग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लिया हो।

आवेदन कैसे करें: ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य होगा।

छात्रवृत्ति/लाभ: बिना ब्याज के 20 लाख रुपये तक स्कॉलरशिप लोन दिया जाएगा।

अंतिम तिथि: 28 मार्च, 2017

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक http://www.b4s.in/gaon/NSS13

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.