‘अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाएगी भाजपा’
गाँव कनेक्शन 12 April 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है भाजपा विकास के मुद्दे पर अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से प्रचार में जुटने की अपील की।
पार्टी मुख्यालय में प्रदेश भर से आए नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''पार्टी 2017 में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी।''
प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा, “सपा सरकार ने राज्य में गुण्डागर्दी व अपराधीकरण को बढ़ावा दिया है। राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार और अपहरण की घटनाओं ने रिकार्ड कायम किया है। जनता गरीबी, बेरोजगारी, बिजली-पानी व सड़क की समस्या से जूझ रही है।”
Next Story
More Stories