'चौदह दिन के अन्दर किसानों को करें बकाया गन्ने का भुगतान'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चौदह दिन के अन्दर किसानों को करें बकाया गन्ने का भुगतानगाँव कनेक्शन

अमरोहा। जिलाधिकारी वेदप्रकाश ने सभी चीनी मिलों को बकाया धनराशि का गन्ना भुगतान किसानो को 14 दिन के अन्दर करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक दशा में 14 दिन पहले क्रय किए गये गन्ने का भुगतान करते हुये तथा इसके अतिरिक्त गन्ना पर्चियों पर रेट अंकित किए जाए। जिलाधिकारी वेदप्रकाश ने चीनी मिलों के साथ हुई बैठक में ये बातें कहीं।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया, ‘‘14 दिन पूर्व तक 230 रुपए प्रति कुन्तल की दर से देय धनराशि धनौरा चीनी मिल पर 7442.80 लाख रूपए में से 2779.36 लाख रूपए का भुगतान किसानों को कर दिया है।’’

उन्होने बताया कि हसनपुर चीनी मिल पर देय 3031.40 लाख रूपये में से 2776.81 का भुगतान किया गया है। चंदनपुर चीनी मिल पर 5508.50 लाख में से 4451.11 का भुगतान किया गया है। असमौली चीनी मिल पर 3166.19 लाख में से 2679.34 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। स्योहारा चीनी मिल पर 1141.30 लाख में से 718.23 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। अगवानपुर चीनी मिल ने 1722.36 में कोई भुगतान नही किया है। धामपुर चीनी मिल ने 478.40 लाख रूपये में से 365.88 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। बेलवाड़ा चीनी मिल ने 931.50 ने कोई भुगतान नही किया है। जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को बकाया धनराशि 14 दिन के अन्दर भुगतान करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह सहित सभी चीनी मिल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.