'इस मामले की सीबीआई जांच हो' वाली सीबीआई में 1500 पद खाली
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने आज बताया कि सीबीआई में 1531 पद खाली पड़े हैं।
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2016 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार सीबीआई में 1531 पद खाली पड़े हैं।
उन्होंने इसका विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि सीबीआई में कार्यकारी स्तर के पांच हजार अनुमोदित पदों के मुकाबले केवल 3957 पद भरे हुए हैं जबकि 1043 पद खाली पड़े हैं। इसी प्रकार विधि विभाग में 370 के अनुमोदित पदों के मुकाबले 103 पद खाली हैं जबकि तकनीकी विभाग में 162 अनुमोदित पदों के विपरीत 65 पद खाली हैं।
सिंह ने बताया कि मिनिस्ट्रियल स्तर पर 1672 अनुमोदित पदों के मुकाबले 294 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार कैंटीन विभाग में 70 के मुकाबले 26 पद रिक्त हैं।
रिक्त पदों से संस्था की क्षमता पर कोई असर नहीं
उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सीबीआई के पास मामलों के लंबित होने का कारण कर्मचारियों की कमी है। उन्होंने कहा कि पदों के रिक्त होने से सीबीआई की कार्यक्षमता पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ा है।
सिंह ने बताया कि 30 जून 2016 की स्थिति के अनुसार सीबीआई में 1286 मामले लंबित हैं।
More Stories