'कैराना में पलायन का कारण अर्थिक'
गाँव कनेक्शन 15 Jun 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। कैराना में हिंदुओं के कथित पलायन पर सियासत शुरू हो गई है। जहां केन्द्र और राज्यपाल ने राज्य सरकार से पूरे मामले की हकीकत की रिपोर्ट मांगी है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कैराना मामले को भाजपा की साजिश करार दिया।
वहीं, शामली के जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा, “अब तक हमने 119 परिवारों के सूची की जांच की है। सूची में शामिल 10-15 परिवार अब भी कैराना में रहते हैं और 68 परिवार 10-15 साल पहले इलाके से चले गए थे। वे आर्थिक कारणों के चलते कस्बे से गए। अब तक हमने कानून-व्यवस्था का कोई मामला नहीं पाया है।”
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आरोपों का सत्यापन करने और जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है।
कैराना में चल रहे घटनाक्रम पर मायावती ने प्रेस कांफेंस में कहा, ‘बीजेपी दंगे कराने में नाकाम रही और इसके लिए बीएसपी मीडिया की आभारी है। मीडिया ने ही बीजेपी की कोशिश नाकाम की है।”
More Stories