'मैं अपने स्किन कलर पर प्राइस टैग लगने नहीं दूंगी'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मैं अपने स्किन कलर पर प्राइस टैग लगने नहीं दूंगी

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली ज्योति चौधरी पेशे से एक इंजीनियर हैं। ज्योति ने एक लड़के से रिश्ते के लिए सिर्फ़ इसलिए मना कर दिया क्योंकि ज्योति सांवली थीं और शादी के बदले दुल्हे का परिवार मोटे दहेज की मांग कर रहा था। ज्योति ने इस बारे में अपने फेसबुक वॉल पर ब्लैक इज ब्यूटीफुल टाइटल से पोस्ट शेयर किया जिसके बाद उनकी हिम्मत और साहस को हर कोई सलाम कर रहा है। बेंगलुरू में जॉब कर रही ज्योति ने #‎darkisbeautiful‬ पोस्ट शेयर की और अपनी शादी के नाम पर हो रही इस सौदेबाजी की जानकारी दी। 11 अप्रैल को किया गया ये पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया। उनकी पोस्ट पर अब तक पांच सौ से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। ज्योति के क्लासमेट रहे एक स्टूडेंट ने बताया कि ज्योति की ये बोल्डनेस अचंभित करने वाली है।

ज्योति की लिखी पोस्ट

मेरा नाम ज्योति है। लेकिन मैं वैसी सैकड़ों और हजारों ज्योति के पक्ष में लिख रही हूं जो ऐसी स्थितियों से गुजरती हैं पर बोल नहीं पातीं। मैं जमशेदपुर के एक मिडिल क्लास बिहारी फैमिली में पैदा हुई। पेशे से इंजीनियर हूं। अपने लिए योग्य वर के लिए हजारों प्रोफाइल तलाशे पर अपने विश्वास और मूल्यों के अनुरूप किसी को नहीं पाया। मेरी शादी को लेकर पैरेंट्स काफी चिंतित थे क्योंकि मेरा रंग सांवला है। अगर लड़की काली या सांवली है तो उसे वधू के रूप में हमारे समाज में स्वीकार्यता नहीं है। हाल में मेरे पैरेंट्स को एक परिवार जंच गया और उन्होंने शादी तय कर दी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, क्योंकि मेरे पैरेंट्स ने मेरे रंग के बारे में उन्हें पहले बता दिया था। एक दिन लड़के की फैमिली ने मेरे पैरेंट्स को बुलाया और अप्रत्यक्ष तौर पर मेरे सांवले रंग की कीमत वसूलने के लिए बारगेनिंग करने लगे। उन्होंने कहा मेरा एक ही लड़का है। शादी के बाद सब कुछ आपकी बेटी का हो जाएगा इसलिए आपको शादी का सारा खर्च भी देना होगा। मेरे पिता मेरी खुशी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हो गए क्योंकि वो मुझसे बेइंतहा प्यार करते हैं। वो चाहते हैं कि मेरी शादी अच्छी तरह से हो जाए और मैं खुश रहूं। पर जब मैंने ये सुना तो गुस्सा आया। मैंने भावी जीवनसाथी को बुलाकर बात की। उसने कहा मैं इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। इस जवाब ने मुझे और परेशान कर दिया। तब मैंने कहा-ऐसा नहीं होगा। मेरे परिवार वालों को इसलिए शादी का खर्च उठाना होगा क्योंकि मैं सांवली हूं? मैं शादी जरूर करूंगी पर तुमसे नहीं। उससे जो मेरे लुक्स-अपीयरेंस को नहीं, मेरा दिल देखेगा। और तब मैं अपने स्किन कलर पर प्राइस टैग लगने नहीं दूंगी।

रिपोर्ट-अम्बाती रोहित 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.