‘नीरजा’ ने तीन दिन में कमाए 22 करोड़ रुपए
गाँव कनेक्शन 22 Feb 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
फिल्म डायरेक्टर राम माधवन की फिल्म ‘नीरजा’ ने अपनी रीलीज़ के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफ़िस पर जमकर धमाल मचाया है।
क्या है फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया
फिल्म की कमाई को देखते हुए फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नीरजा ने शुक्रवार को 4.70 करोड़ और शनिवार को 7.60 करोड़ रुपये कमाए। भारत में कुल 12.30 करोड़ रुपये का बिजनेस ऑडियंस की सराहना बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में झलकती है।'
क्या है फ़िल्म की कहानी
1986 में आतंकवादियों से लड़ते हुए नीरजा भनोट की जान चली गई थी। नीरजा भनोट फ्लाइट एटेंडेंट थीं, उनकी फ्लाइट को कराची में हाइजैक कर लिया गया था। अपनी जान की परवाह किए बगैर नीरजा आतंकियों से भिड़ गईं। नीरजा की बहादुरी से यात्रियों की तो जान बच गई लेकिन नीरजा की जान चली गई।
नीरजा के रोल को ही फिल्म में सोनम कपूर ने निभाया है। फिल्म को समीक्षकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक भी फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
More Stories