किसानों की ज़िंदगी बदल रहा कबाड़ से बना Solar Dryer

Gaon Connection Desk

Jan 28, 2026

बारिश और नमी से फ़सलों को नुकसान

नागालैंड में कीवी, हल्दी, मिर्च, टमाटर, अदरक और जड़ी-बूटियों की खेती होती है। लेकिन बारिश और नमी के कारण इन फसलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल था।

Credit: Gaon Connection Network

एक युवा जिसने समस्या को करीब से देखा

खेती की इन मुश्किलों को 26 साल के सेयिवेज़ो ज़डो बरसों से देखते आ रहे थे। लेकिन उन्होंने चुप बैठने के बजाय इसका हल निकालने की सोची।

Credit: Gaon Connection Network

सेयिवेज़ो ज़डो का चमत्कार

सेयिवेज़ो को लगा “अगर बिना बिजली के फ़सल सुखाई जा सके तो किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता है।” यहाँ से उन्हें आया सोलर ड्रायर बनाने का ख्याल।

Credit: Gaon Connection Network

सोलर ड्रायर कैसे बना?

इस सोलर ड्रायर को बनाने के लिए सेयिवेज़ो ज़डो ने बाँस, लकड़ी, पुरानी बीयर केन, ट्रांसपैरेंट UV शीट और छोटे सोलर पैनल का इस्तेमाल किया। बीयर केन बने हीट कलेक्टर, सोलर पैनल से चला पंखा, नमी बाहर निकली और फ़सल सुरक्षित तरीके से सूखने लगी।

Credit: Gaon Connection Network

कैसे काम करता है ये सोलर ड्रायर

फसल महीनों तक सुरक्षित रहती है, जिससे सही समय पर बेहतर दाम मिल जाता है। इससे किसानों के 30–40% तक आय में बढ़ोतरी हुई है। अब तो गाँवों में प्रोसेसिग यूनिट लग रहीं हैं।

Credit: Gaon Connection Network

सेयिवेज़ो ज़डो को मिला Innovative Farmer Award

साल 2025 में ICAR–IARI के पूसा कृषि विज्ञान मेले में सेयिवेज़ो को Innovative Farmer Award मिला। उसके बाद बेहद कम उम्र में ही सेयिवेज़ो की एक अगल पहचान बन गई।

Credit: Gaon Connection Network

Thanks For Reading!

Next: किसानों की कमाई कराएगी भेड़ की नस्ल: अविशान