11 साल की बच्ची ने BSP प्रमुख मायावती से पूछे ये 15 सवाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
11 साल की बच्ची ने BSP प्रमुख मायावती से पूछे ये 15 सवाल

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-6 में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची पूजा शुक्ला ने BJP से निकाले गए नेता दयाशंकर सिंह के मसले पर BSP अध्यक्ष मायावती से बेहद तीखे सवाल किए हैं। महज़ 11 साल की इस बच्ची ने बाक़ायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती को लेकर अपनी एक-एक शिकायतों के बारे में लोगों को बताया। 11 साल की पूजा शुक्ला दयाशंकर सिंह की टिप्पणि के बाद BSP की ओर से दयाशंकर सिंह की पत्नी, मां और बेटी के खिलाफ़ बोले गए अपशब्दों से बेहद दुखी थी। पूजा ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती सिर्फ़ दौलत की भूखी हैं उन्हें दलितों से कोई मतलब नहीं है। कक्षा-6 में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची पूजा शुक्ला ने अपने 15 सवालों के ज़रिए मायावती पर हमला बोला। 

पूजा शुक्ला के पूछे गए सवाल

पहला सवाल

क्या कभी मायावती को मंदिर जाते देखा है ?

दूसरा सवाल

क्या मायावती को कभी साधू-संतों की बात करते देखा है ?

तीसरा सवाल

क्या मायावती को कभी दलितों के घर जाते देखा है ?

चौथा सवाल

क्या कभी मायावती को कभी जनता से मिलते देखा है ?

पांचवा सवाल

क्या कभी मायावती को दलितों के मसीहा अंबेडकर जी की पूजा करते देखा है ?

छठा सवाल

क्या कभी मायावती को श्री राम का नाम लेते देखा है ?

7वां सवाल

क्या कभी मायावती का सचिव, डॉक्टर कोई दलित भाई बनते देखा है ?

8वां सवाल

क्या कभी मायावती को दलितों के घर खाना खाते देखा है ?

9वां सवाल

क्या कभी मायावती को राष्ट्रवाद की बात करते देखा है ? 

10वां सवाल

क्या कभी मायावती को कांग्रेस सरकार में हुए दलितों अत्याचार पर बोलते देखा है ?

11वां सवाल

क्या कभी मायावती को कांग्रेस के लाखों अरब रुपये के घोटालों पर बोलते देखा है ?

12वां सवाल

क्या कभी मायावती को यूपी में चुनाव हारने के बाद लखनऊ में रुकते देखा है ?

13वां सवाल

क्या कभी मायावती को हिंदू धर्म पर बोलते हुए देखा है ?

14वां सवाल

क्या कभी मायावती को जनरल और OBC पर हुए अत्याचारों पर बोलते देखा है ?

15वां सवाल 

क्या कभी मायावती ने बताया कि उनके पास अरबों-खरबों रुपये की दौलत कहां से आई ?

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.