13 साल के छात्र की चिट्ठी: 'मुख्यमंत्री जी! रहने के लिए घर कब मिलेंगे?'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
13 साल के छात्र की चिट्ठी: मुख्यमंत्री जी! रहने के लिए घर कब मिलेंगे?gaon connection, गाँव कनेक्शन

गाँव कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोज़ाना चिट्ठी लिख रहे हैं। हम हर रोज़ छात्रों की ये चिट्ठियां मुख्यमंत्री और आप से साझा करेंगे। आज की चिट्ठी लिखी है सीतापुर के 13 साल के छात्र प्रान्शू ने।

आज की चिट्ठी

सेवा में,

श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश जी,

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मेरे गाँव में बिजली है पर कुछ घरों में बिजली की सुविधा नहीं है। क्योंकि बहादुरगंज कस्बे में ही बिजली है पास-पड़ोस के गाँव में बिजली की सुविधा नहीं है। इसी कारण हम छात्र-छात्राएं बिजली न होने के कारण रात को पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। हमारे गाँव में चिकित्सालय की सुविधा नहीं है। यदि घर में किसी को किसी प्रकार का रोग या बीमारी हो गयी तो उसे बहुत दूर चिकित्सालय पर ले जाना पड़ता है। यहां पर आवास की भी सुविधा नहीं हैं। सभी लोग झोपड़ी बना कर रहते हैं| यदि आंधी तूफ़ान आ जाए तो हमारी झोपड़ी उड़ जाती हैं और हमें बहुत नुकसान होता है। लोग भूमि विहीन है। माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी आप इन चीजों की सुविधा कराएं तो पूरा गाँव आपका आभारी होगा। अत: श्रीमान जी से सविनय निवेदन है कि ये कार्य करा दें आपकी महती कृपा होगी

आपका आज्ञाकारी

नाम - प्रान्शू सिंह

कक्षा - 7

उम्र - 13 साल

स्कूल - श्री अन्नपूर्णा बाल विद्या मंदिर

गाँव - बहादुरगंज, सीतापुर  

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.