13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में शिरकत के लिए मोदी बेल्जियम पहुंचे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में शिरकत के लिए मोदी बेल्जियम पहुंचेGaon Connection

ब्रसेल्स, बेल्जियम (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बुद्धवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में आतंकवाद जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता के साथ ‘मेक इन इंडिया' और ‘स्मार्ट सिटीज' जैसे प्रमुख क्षेत्रों में यूरोपीय संघ के साथ भारत की साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ब्रसेल्स में 13वां भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। पिछला सम्मेलन साल 2012 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। 

मोदी की ब्रसेल्स यात्रा से कुछ ही दिन पहले 22 मार्च को यहां आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक भारतीय राघवेंद्रन गणेशन सहित 32 लोग मारे गए। गणेशन बेंगलूरु से इंफोसिस के कर्मचारी थे। भारत और यूरोपीय संघ के बीच आतंकवाद रोधी साझेदारी को मजबूत करने के साथ इस सम्मेलन में बेल्जियम की राइन और डेन्यूब नदियों की तर्ज पर गंगा स्वच्छता जैसी अन्य परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

यूरोपीय संघ भारत के सबसे बड़े व्यापार सहयोगियों में से एक है। इसके साथ होने वाला यह व्यापार 126 अरब डॉलर का है। यह भारत का सबसे बड़ा निर्यात स्थल भी है। वहां 65 अरब डॉलर का निर्यात किया जाता है। यह भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (69 अरब डॉलर) का सबसे बडा स्रोत है

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के एक दिन पहले यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा था कि ब्रसेल्स में आयोजित हो रहा यह सम्मेलन संबंधों की एक नई शुरुआत का और व्यापार एवं निवेश, उर्जा, जलवायु, पानी और आव्रजन समेत साझा हितों के क्षेत्रों में ठोस प्रगति करने का अवसर होगा। यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘‘मेरी ब्रसेल्स यात्रा के प्रमुख एजेंडे में भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन और बेल्जियम के साथ मजबूत आर्थिक एवं निवेश संबंध होंगे।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.