15 साल के बच्चे ने पूछा सवाल: ''मुख्यमंत्री जी! अवैध शराब पर कब लगेगी लगाम?''
गाँव कनेक्शन 21 Feb 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मुख्यमंत्री आखिलेश यादव को चिट्ठी लिख रहे हैं। हम रोज़ाना छात्रों की ये चिट्ठियां मुख्यमंत्री और आप से साझा करेंगे। आज की चिट्ठी लिखी है बाराबंकी ज़िले के 15 साल के छात्र सौरभ सिंह ने।
आज की चिट्ठी
सेवा में:- माननीय मुख्यमंत्री महोदय
अखिलेश यादव जी
विषय:- ग्राम पंचायत में शराब बिक्री पर पर रोक लगाने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हमारी ग्राम पंचायत में शराब का धंधा तेज़ी से बढ़ रहा है। बहुत से लोग इस ज़हरीली शराब को पीकर आर्थिक और शारीरीक रूप से बर्बाद हो रहे हैं।
बाराबंकी ज़िले के सूरतगंज ब्लॉक के छावनी ग्राम में यह धंधा बहुत तेज़ी से हो रहा है। जिसे रोकने के लिए आज तक ना तो पुलिस विभाग की और न ही आबकारी विभाग की नज़र पड़ी है। यदि पुलिस विभाग को यह जानकारी दी भी जाती है तो वे रुपए लेकर चले जाते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती है।
अत: मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से सविनय निवेदन करता हूं कि यह धंधा बंद करवाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, आपकी महान दया होगी।
नाम-सौरभ सिंह
कक्षा-9
गांव- छावनी
स्कूल- आर जी पब्लिक इंटर कॉलेज, बाराबंकी
More Stories