15 साल के बृजेश का सवाल: मुख्यमंत्री जी! गाँव में बिजली कब आएगी?

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
15 साल के बृजेश का सवाल: मुख्यमंत्री जी! गाँव में बिजली कब आएगी?gaon connection, गाँव कनेक्शन, आज की चिट्ठी, aaj ki chitthi

गाँव कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिख रहे हैं। हम रोज़ाना छात्रों की ये चिट्ठियां मुख्यमंत्री और आप से साझा करेंगे। आज की चिट्ठी लिखी है सीतापुर ज़िले के 15 साल के छात्र बृजेश कुमार मौर्य ने।

आज की चिट्ठी 

सेवा में,

श्रीमान महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे गाँव में बिजली की कमी है, तथा गाँव में पानी बरसने पर कीचड़ की वजह से निकलने में परेशानी होती है। बिजली ना मिलने की वजह से घरों में खाना बनाना मुश्किल हो जाता है। तथा गाँव में लोगों को पढ़ने में कठिनाई महसूस हो जाती है, और मेरे गाँव में खड़न्जे हैं, इसलिए मैं आप से प्रार्थना करता हूं कि मेरे गाँव में रोड बनवा दीजिए।

नाम- बृजेश कुमार मौर्य

उम्र- 15 साल

क्लास- 11

स्कूल- श्री अन्नपूर्णा बाल विद्या मंदिर बहादुर गंज, सीतापुर (यूपी)

गांव- गुरगुजपुरवा

जिला- सितापुर

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.