2016 में 60% अधिक हुईं आतंकवादी हिंसा की घटनाएं: सरकार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
2016 में 60% अधिक हुईं आतंकवादी हिंसा की घटनाएं: सरकारgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने बताया कि वर्ष 2016 के पहले सात महीनों में आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने सपा के अमर सिंह के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जुलाई तक ऐसी 117, 2015 में 101 और इस वर्ष 163 घटनाएं हुई थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आतंकवादियों के साथ राजनयिक पहल रद्द करना आतंकवाद में वृद्धि का कारण नहीं है।

मंत्री ने कहा कि चूंकि कई आतंकवादियों का खात्मा किया गया है, पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों ने कट्टरता को बढ़ा दिया है। वे इसे निहित स्वार्थों और सोशल मीडिया के जरिये आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ा दिये गये हैं ताकि उन्हें जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर किया जा सके और इसे नागरिक प्रतिरोध का स्वरुप दिया जा सके।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.