21 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन लापता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
21 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन लापताgaon connection, गाँव कनेक्शन

गाँव कनेक्श नेटवर्क

काठमांडू। नेपाल की पहाड़ियों में बुधवार सुबह एक विमान अचानक लापता हो गया। विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी।

कब हुआ हादसा?

विमान ने सुबह 7.45 बजे उड़ान भरी थी इसे 20 मिनट में जोमसोम पहुंचना था, लेकिन ये विमान अचानक हिमालय की पहाड़ियों में कहीं गुम हो गया। मस्टांग के पुलिस प्रमुख डीएसपी हरिहर योगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विमान लापता हो गया है।

विमान में कितने लोग सवार थे?

तारा एयर के इस विमान में कुल 23 लोग सवार थे,  जिसमें 18 नेपाली नागरिक, 2 बच्चे, दो विदेशी और एक पायलट था। विमान पोखरा से 20 मिनट बाद लापता हो गया।

प्लेन में सवार यात्रियों की आधिकारिक लिस्ट 

विमान के क्रैश होने की आशंका

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक तारा एयर का विमान 9N-AHH के आज सुबह उड़ान भरने के 18 मिनट के बाद उसका कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि जोमसोम एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच कोई और हवाई पट्टी भी नहीं है जहां विमान को उतारा जा सके। इसलिए ये माना जा रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त ही हो गया होगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.