26 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
26 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादलागाँव कनेक्शन

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर शाम 26 आईपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया। इसमें दो अपर पुलिस महानिदेशक, 4 आईजी और 1 डीआईजी शामिल हैं। एडीजी फूड सेल्स असित कुमार पंडा को एडीजी एसीओ लखनऊ, एडीजी भवन एवं कल्याण दावा शेरपा को एडीजी आवास निगम बनाया गया है। आईजी कानून एवं व्यवस्था भगवान स्वरूप श्रीवास्तव को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पद पर जबकि अमिताभ ठाकुर को पुलिस महानिरीक्षक रूल्स एवं मैनुअल के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। 

आईजी डॉ. एन. रविन्दर का स्थानान्तरण निरस्त करते हुये उनको पीएसी मुख्यालय पर रखा गया है, जबकि रूल्स एवं मैनुअल में तैनात आईजी सत्येंद्र कुमार कौल को आईजी नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान रमित शर्मा को डीआईजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बनाया गया है। साधना गोस्वामी का एसपी रेलवे के पद पर किया गया स्थानानतरण निरस्त करते हुए पुलिस अधीक्षक पावर कारपोरेशन के पद पर रखा गया है। एसपी पावर कार्पोरेशन के पद पर तैनात सभाराज को पुलिस अधीक्षक सम्भल, आईपीएस बालुन्दु भूषण सिंह का स्थानानतरण निरस्त कर एसपी सतर्कता अधिष्ठान, आईपीएस विनय कुमार यादव का स्थानान्तरण निरस्त करते हुये एसपी अभिसूचना लखनऊ, नागेश्वर सिंह का स्थानान्तरण निरस्त करते हुये एसपी एसआईटी, एसपी सिद्वार्थनगर लल्लन सिंह को तबादला करते हुये उनको एसपी सोनभद्र बनाया गया है।

गोपेशनाथ खन्ना का स्थानान्तरण निरस्त कर एसपी लीगल सेल, सोनिया सिंह का स्थानान्तरण निरस्त करते हुये एसपी रेलवे के पद पर, अशोक कुमार का स्थानान्तरण निरस्त करते हुये एसपी एसटीएफ गौतमबुद्धनगर, शिवशंकर सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के पद पर, डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध राम प्रताप सिंह को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, दिनेश चंद्र दुबे का स्थानान्तरण निरस्त करते हुये सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर, डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध हरीश कुमार को एसपी मानवाधिकार के पद पर, एसपी फायर सर्विस महेंद्र यादव को एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी एसआईटी अंशुल गुप्ता को एसपी भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एसपी सोनभद्र रामलाल वर्मा को एसपी फायर सर्विस लखनऊ, एसपी क्षेत्रिय अभिसूचना प्रमोद कुमार को एसपी पीटीएस मेरठ, एसपी सम्भल अतुल सक्सेना को सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर जबकि एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर लल्लन राय को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा बनाया गया है। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.