27 मई को जयपुर में होगा खनन क्षेत्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन
गाँव कनेक्शन 26 May 2016 5:30 AM GMT

जयपुर (भाषा)। खनन क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं पर विचार करने के लिए केंद्रीय खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सभी राज्यों के खनन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन कल जयपुर में होगा।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शासन के शीर्ष स्तर पर खनन क्षेत्र के विषयों पर विचार करने के लिए राज्यों के खनन मंत्रियों की यह दूसरी बैठक होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रभावी एमएमबीआर (संशोधन) अधिनियम द्वारा शुरु किए गए सुधारों की गति तेज करने का मौका मिलेगा। खनन मंत्रियों की इस उच्च स्तरीय बैठक खनन क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श होगा।
सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता इस्पात और खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। सम्मेलन में 11 राज्यों के मंत्रियों ने भाग लेने की पुष्टि की है।
More Stories