9वीं की रीशू का सवाल: मुख्यमंत्री जी! गाँव में कब बनेंगे शौचालय
गाँव कनेक्शन 5 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोज़ाना चिट्ठी लिख रहे हैं। हम हर रोज़ छात्रों की ये चिट्ठियां मुख्यमंत्री और आप से साझा करेंगे। आज की चिट्ठी लिखी है कक्षा 9 की छात्रा रीशू यादव ने...
आज की चिट्ठी
सेवा में,
श्रीमान मुख्यमंत्री जी
सर,
आपसे निवेदन यह है कि हमारे गाँव में पक्की नालियां नहीं हैं। हमारे घर तक जाने का कोई रास्ता नहीं है, यदि किसी की आबादी या बंज़र में निकलते हैं तो रोकते हैं। ग्राम प्रधान से कहो तो कोई रास्ता नहीं निकालते हैं और गाँव वालों की बात मान लेते हैं। इसलिए प्रधान हमारे तरफ का कोई रास्ता नहीं निकालते हैं। जब फतेपुर तहसील को जाते हैं तो लेखपाल और कानूनगो से कहते हैं तो वो कहते हैं कि कुछ खर्चा दीजिए तो हम चलें। हमारे पास तो पैसे भी नहीं हैं तो क्या दें? वर्षा ऋतु में पानी हम सब लोगों के घर तक आ जाता है। बिजली आना तो दूर एक खम्भा तक नहीं है। शौचालय न होने के कारण बाहर जाना पड़ता है। यदि किसी के यहां शादी-विवाह हो तो उसके लिए एक भी विकास भवन नहीं है। सौर ऊर्जा पैनल भी नहीं हैं। ग्राम प्रधान प्रमोद वर्मा कुछ सुनते ही नहीं हैं।
धन्यवाद।
नाम- रीशू यादव
कक्षा- 9
स्कूल- त्रीदेव बाल विद्या मंदिर
ग्राम- भुंड (सूरतगंज)
ज़िला- बाराबंकी (यूपी)
More Stories