Lok Sabha Elections 2019 Phase 7: सातवें चरण में कुल 60 फीसदी मतदान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Lok Sabha Elections 2019 Phase 7: सातवें चरण में कुल 60 फीसदी मतदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम और सातवें चरण में कुल 60 फीसदी मतदान हुआ। 8 राज्यों की 59 सीटों पर हुए इस मतदान में पंजाब और उत्तर प्रदेश में 13-13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार और मध्य प्रदेश में 8-8, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हुआ।



सातवें चरण में शाम 6 बजे तक 60.21% मतदान हुआ। बिहार में 49.92%, हिमाचल प्रदेश में 66.18%, मध्य प्रदेश में 69.38%, पंजाब में 58.81%, उत्तर प्रदेश में 54.37%, पश्चिम बंगाल में 73.3%, झारखंड में 70.5% और चंडीगढ़ में 63.57% मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं के अलावा अधिकतर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

इस चुनाव में हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित पश्चिम बंगाल रहा। इस चरण के दौरान भी तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और सुरक्षा बलों के बीच आपसी झड़प हुई। वहीं पंजाब के बठिंडा में पोलिंग बूथ के बाहर दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली चल गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं बिहार में तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने एक मीडिया कैमरामैन की पिटाई कर दी।

देश के सबसे बुजुर्ग मतदाता हिमाचल प्रदेश के कल्पा के श्यामशरण नेगी (102 वर्ष) ने भी आज मतदान किया। वह 1951 में हुए पहले आम चुनाव से लगातार वोट करते आ रहे हैं। हिमाचल में आज सभी चार सीटों के लिए वोट डाले गए। एक-दूसरे के शरीर से जुड़ी बहनों पटना की सबा और फराह ने भी पहली बार वोट किया।



(भाषा से इनपुट)

पढ़ें- सिर से जुड़ी जुड़वा बहनों ने अलग-अलग किया मतदान

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.