बीजेपी अपने नेताओं का सम्मान करती है: दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा ने कहा, "अटल जी और आडवाणी जी दोनो हमारे लिये आदर्श है।''

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   15 April 2019 11:32 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीजेपी अपने नेताओं का सम्मान करती है: दिनेश शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि बीजेपी अपने बुजुर्ग और अनुभवी नेताओं का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो बुजुर्ग नेताओं का सम्मान करती है। लोकसभा चुनावों में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन जैसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट ना देने के कारण बीजेपी आलोचकों के निशाने पर है।

दिनेश शर्मा ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पीवी नरसिम्हाराव के देहांत के बाद क्या हुआ, ये सब जानते हैं। कोई भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने तक नही गया। कुछ ऐसा ही हाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी के साथ भी हुआ था। क्या अब कांग्रेस हमें सिखाएगी कि आखिर हमें बुजुर्गो का सम्मान कैसे करना चाहिए। यह कांग्रेस ही है जो अपने बुजुर्ग नेताओं को एक समय आने पर दूर कर देती है।''

दिनेश शर्मा ने आगे कहा, ''दूसरी तरफ जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था तो उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदल चल कर गए। इसी तरह भाजपा अपने सभी बुजुर्गो का सम्मान करती है। अटल जी और आडवाणी जी दोनो हमारे लिये आदर्श है।''

(भाषा से इनपुट)

हम कबूतर नहीं उड़ाएंगे, उधर से गोली चलेगी तो गोला चलेगा : दिनेश शर्मा

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.