लखनऊ: रोड शो के बाद राजनाथ सिंह ने किया पर्चा दाखिल

राजनाथ इससे पहले वर्ष 2014 में लखनऊ लोकसभा सीट से भारी मतों से चुनाव जीते थे। इस सीट पर पांचवे चरण के तहत छह मई को मतदान होना है।

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   16 April 2019 10:11 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखनऊ: रोड शो के बाद राजनाथ सिंह ने किया पर्चा दाखिल

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ से पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिले से पहले उन्होंने एक रोड शो किया। गृहमंत्री का रोड शो उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय से शुरू होकर कचहरी तक पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनाथ के कारवां पर फूलें बरसाईं। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थीं। रोड शो के दौरान राजनाथ के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर और बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

लखनऊ लोकसभा सीट से दूसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे राजनाथ ने रोड शो के दौरान हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर रुक कर दर्शन किया। रोड शो शुरू करने से पहले भी राजनाथ ने प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में पूजा अर्चना की। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के समर्थक भी अपनी पार्टी के झंडे लेकर कारवां में शामिल हुए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने "भारत की मजबूरी है, मोदी लाना जरूरी है" के नारे भी लगाए।

राजनाथ इससे पहले वर्ष 2014 में लखनऊ लोकसभा सीट से भारी मतों से चुनाव जीते थे। इस सीट पर पांचवे चरण के तहत छह मई को मतदान होना है।

(भाषा से इनपुट)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.