हिंसा पर उतारू हो गई है तृणमूल, कई बूथों पर पुन: मतदान की जरूरत : भाजपा

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, तृणमूल कांग्रेस को हार का डर है, इसलिए वह हिंसा पर उतारू है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हिंसा पर उतारू हो गई है तृणमूल, कई बूथों पर पुन: मतदान की जरूरत : भाजपाप्रतीकात्मक तस्वीर साभार:इंटरनेट

कोलकाता। भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए कई बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की। पश्चिम बंगाल में नौ सीटों के लिए रविवार को हुए मतदान में 72 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़ेंं: Lok Sabha Elections 2019 Phase 7: सातवें चरण में कुल 60 फीसदी मतदान

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: इंटरनेट

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा, डायमंड हार्बर, उत्तरी कोलकाता, दक्षिणी कोलकाता, जाधवपुर, बसीरहाट, मथुरापुर और जॉयनगर में काफी हिंसा हुई है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने ज्यादातर बूथों पर वोट नहीं डालने दिया। हम कई बूथों पर पुन: मतदान चाहते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: इंटरनेट

ये भी पढ़ें:सिर से जुड़ी जुड़वा बहनों ने अलग-अलग किया मतदान

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, तृणमूल कांग्रेस को हार का डर है, इसलिए वह हिंसा पर उतारू है। तृकां द्वारा भाजपा पर हिंसा का आरोप लगाए जाने पर पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, हार देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता अपना आपा खो बैठे हैं। यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय बल मौजूद हैं। अगर उन्हें जीत का इतना भरोसा है तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट देने से क्यों रोक रहे थे?

ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने मोदी की केदारनाथ यात्रा के कवरेज को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.