अनुभव सिन्हा: लोगों ने 'मुल्क' के बाद नोटिस किया कि मैं कितनी अलग फिल्में बना रहा हूं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारे अंदर ये बदलाव कैसे आया? तुम अलग तरह की फिल्में बनाने लगे हो। दरअसल, सफलता की परिभाषा बदल गई है। पहले मेरे लिए सफलता की परिभाषा ये थी कि मेरी फिल्म ज़्यादा बड़ी या संजय गुप्ता की? मेरी फिल्म ज़्यादा बड़ी या रोहित शेट्टी की? अब सफलता की परिभाषा ये है कि कोई फिल्म बनाने में मुझे कितनी खुशी हो रही है? कितना मज़ा आ रहा है? – फिल्म डायरेक्टर और राइटर अनुभव सिन्हा

'तुम बिन', 'रॉ-वन' और 'मुल्क' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा 'The Slow Interview with Neelesh Misra' के नए एपिसोड में नज़र आए। दिल्ली में दो साल बतौर इंजीनियर काम करने के बाद अनुभव सिन्हा साल 1990 के आख़िरी दिनों में मुंबई चले गए थे। अनुभव ने टीवी की मशहूर सीरीज़ 'शिक़स्त' और 'सी हॉक्स शो' बनाई। इसके बाद उन्होंने म्यूज़िक वीडियो की दुनिया में क़दम रखा और उस ज़माने के सिंगिंग सुपरस्टार सोनू निगम के साथ किस्मत एल्बम का 'तू कब ये जानेगी' वीडियो सॉन्ग बनाया।

इंटरव्यू के दौरान इस वीडियो सॉन्ग के बारे में अनुभव सिन्हा कहते हैं, "सोनू से मीटिंग हुई तो सोनू ने कहा चलिये वीडियो करते हैं साथ में। फिर हमने वो वीडियो बनाया। लेकिन उसमें जो विजुअल इफेक्ट्स आने थे मेरे हिसाब से, वो अच्छे से नहीं आए। मैं बहुत दुखी था, लगा कि इसके बाद मुझे कोई वीडियो नहीं देगा। पर जिस दिन वो वी़डियो टेलीकास्ट हुआ, पूरा हिंदुस्तान पागल हो गया।"

इसके बाद अनुभव सिन्हा ने 'तुम बिन' फिल्म बनाई, जिसने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म को ज़बर्दस्त सफलता हासिल हुई। इसके बाद बॉलीवुड में उनके करियर ने तेज़ी पकड़ ली। उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की, 'आपको पहले भी कहीं देखा है', 'तथास्तू', 'कैश', 'रॉ वन', 'गुलाब गैंग' लेकिन ये फिल्में ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। और फिर आई फिल्म 'मुल्क'। द स्लो इंटरव्यू के इस एपिसोड में वो इस फिल्म का ज़िक्र होने पर कहते हैं, "मैं पहले भी अलग-अलग तरह की फिल्में बना रहा था, , लेकिन कभी किसी ने नोटिस नहीं किया इस बात को। जैसे ही मैंने मुल्क़ बनाई सबको वर्सेटिलिटी नज़र आ गयी अचानक। लोग कहने लगे, आप हमेशा अलग-अलग तरह की फिल्में बनाते हैं।"

अनुभव सिन्हा फिल्मों को अपना पैशन बताते हैं। वह कहते हैं, "पैशन अगर ज़िन्दा रखना पड़े, तो पैशन नहीं है। वो तो ख़ुद ही ज़िन्दा रहेगा। वो आपको कभी मरने नहीं देगा। मुझे पैशन ज़िन्दा रखने के लिये कुछ करना नहीं पड़ा।" बहुत जल्द अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'आर्टिकल 15' रिलीज़ होने वाली है, जिसमें आयुष्मान खुराना पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि मुल्क की ही तरह, इसकी कहानी भी आम बॉलीवुड फिल्मों से हटकर है। अनुभव सिन्हा की यह फिल्म यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है। संविधान का यह आर्टिकल धर्म, जाति, सेक्स और जन्मस्थल के आधार पर होने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है।

अनुभव सिन्हा का यह पूरा एपिसोड नीलेश मिसरा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इससे पहले 'द स्लो इंटरव्यू' सीरिज़ में लेखक अमिष त्रिपाठी, एक्टर मनोज बाजपेयी, राइटर सलीम ख़ान, फिल्म प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप के इंटरव्यू भी आ चुके हैं।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.