आईसीएसआई बोर्ड में भूमिका के लिए महिला सदस्यों को कर रहा प्रशिक्षित

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आईसीएसआई बोर्ड में भूमिका के लिए महिला सदस्यों को कर रहा प्रशिक्षितgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। कंपनी सेके्रटरी की अग्रणी संस्था आईसीएसआई  अपने महिला सदस्यों को कंपनियों के निदेशक मंडल में भूमिका संभालने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश कर रही है। कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के लिये कंपनी सचिव संस्थान ने यह पेशकश शुरु की है।

आईसीएसआई की अध्यक्ष ममता बिनानी ने कहा, ''जो छात्र निदेशक मंडल का हिस्सा बनने के लिये उपयुक्त हैं उनके लिये प्रशिक्षण सत्रों का नियमित तौर पर संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा हम विशेष तौर पर महिलाओं पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं और उनके लिये एक अथवा दो सत्र विशेष तौर पर आयोजित किये जा रहे हैं।'' वह भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित ‘निदेशक मंडल में विविधता' विषय पर आयोजित एक सम्मेलन के मौके पर बोल रही थीं।

बिनानी ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र को ‘ऑनलाइन' और ‘ऑफलाइन' दोनों तरह से संचालित किया जा रहा है ताकि छात्र को जब आवश्यकता हो वे उस तक पहुंच सकें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.