आज का हर्बल नुस्खा: बालों की सेहत के लिए सहजन की पत्तियां हैं कारगर
गाँव कनेक्शन 5 April 2016 5:30 AM GMT

मुनगा/सहजन की पत्तियों (करीब एक मुट्ठी) को कुचलकर नहाने से पहले बालों में लगाया जाए और करीब 10 मिनट बाद इसे धो लिया जाए तो माना जाता है कि बालों से डैंड्रफ दूर करने में काफी मदद मिलती है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सहजन की पत्तियों का चूर्ण तैयार कर तेल में मिलाकर रात सोने से पहले सिर में लगाने की बात की जाती है। माना जाता है कि ये बालों को ताकत देता है और अक्सर असमय पकने की प्रक्रिया को भी रोक देता है।
Next Story
More Stories