आज का हर्बल नुस्खा : नीम एक जबरदस्त हैंडवाश
डॉ दीपक आचार्य 7 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। नीम के एंटीबैक्टिरियल गुणों की जानकारी सदियों से हम भारतीयों को है लेकिन कहीं ना कहीं हमारे नकारात्मक रवैये की वजह से हमने सिंथेटिक और रसायनयुक्त एंटीबैक्टिरियल उत्पादों को बाजार में आने का न्योता दे दिया है। नीम जबरदस्त एंटीमाईक्रोबियल गुण लिये होता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसी रस की 10 मिली मात्रा (करीब दो चम्मच) को जोर-जोर से कुछ देर के लिए हथेली पर रगड़ लिया जाए और साफ़ पानी से हथेली धो लिया जाए, हथेली से सूक्ष्मजीवों का नाश हो जाता है यानि नीम एक हैंडवाश की तरह काम करता है और मजे की बात ये भी है कि इसके परिणाम बाजार में बिकने वाले किसी भी हैंडवाश से ज्यादा बेहतर हैं।
Next Story
More Stories