आज का हर्बल नुस्खा: सज़ा नहीं मज़ा है कोंकण का 'काला पानी'
डॉ दीपक आचार्य 2 May 2016 5:30 AM GMT

महाराष्ट्र के नंदुरबार और नासिक जिले के कोकणीं आदिवासी एक स्वादिष्ट और शीतल पेय तैयार करते हैं जिसमें अंगूर और नींबू का जबरदस्त संगम होता है। इस पेय को तैयार करने के लिए आदिवासी 4 नींबू लेकर इनसे रस निचोड़ लेते हैं, इस रस में लगभग 4 मि.ली. अंगूर का रस भी मिला लिया जाता है। इस मिश्रण में लगभग 4 ग्राम सोंठ पाउडर और 2 चम्मच शक्कर भी मिला ली जाती है और पूरी तरह से घोल लिया जाता है। बाद में इसे लगभग आधा लीटर पानी में मिला लिया जाता है। पानी में इसे अच्छी तरह से घोलकर मेहमानों को ठंडा-ठंडा पिलाया जाता है। माना जाता है कि ये लू के थपेड़ों की मार को जल्द ठीक कर देता है।
Next Story
More Stories