आज का नुस्खा: गजब का एंटीबॉयोटिक है लहसुन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज का नुस्खा: गजब का एंटीबॉयोटिक है लहसुनगाँवकनेक्शन

लहसुन को पारंपरिक वैद्य और जानकार एक बढ़िया वैक्सिन की तरह मानते हैं, क्योंकि इसमें शरीर को रोगप्रतिरोधकता प्रदान करने की अटूट क्षमता है। शरीर के भीतर और बाहरी संक्रमण से लड़ने के लिए लहसुन एक जबरदस्त उपाय है। गैर-पारंपरिक वैक्सिन्स की बात की जाए तो कहा जा सकता है कि इन वैक्सिन्स की शक्ति अब कमजोर होने लगी है। नए-नए बैक्टिरिया, वायरस अब घातक स्वरूप लेने लगे हैं और ऐसे में बाज़ार में अचानक से कोई नया वैक्सिन आ जाएगा, ऐसा सोचना भी मूर्खता है। किसी नई वैक्सिन को बाजार में आने तक सालों लग जाते हैं और नई वैक्सिन के इंतजार में कई प्राणों की आहुति नहीं दी जा सकती और ऐसे हालात में लहसुन एक कारगार उपाय के रूप में देखा जाना चाहिए। तो फिर क्या, बस! नियमित रूप से दो-तीन कच्ची लहसुन कलियों को खाना शुरु करें, आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी, दावे से कह सकता हूं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.