आज का नुस्खा: याददाश्त बढ़ानी है तो अनार का जूस पीजिए
डॉ दीपक आचार्य 13 April 2016 5:30 AM GMT

अंतर्राष्ट्रीय जर्नल ईविडेंस-बेस्ड कॉम्पलिमेंट्री एंड ऑल्टरनेटिव मेडिसिन की हालिया प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रोज़ाना अनार के रस का सेवन करने से जवान और बुज़ुर्ग दोनों अपनी याददाश्त तेज़ कर सकते हैं। इस शोध को सत्यापित करने के लिए ऐसे 32 लोगों को चुना गया जिनकी याददाश्त बेहद कमज़ोर थी। शोध के दौरान इन लोगों को रोज़ाना एक ग्लास अनार का जूस दिया जाता था।
एक महीने के बाद जब इन लोगों का दोबारा टेस्ट हुआ तो पाया गया कि अनार याददाश्त बढ़ाने में बेहद कारगर है। अब आप भी इसे आजमाकर देख लें।
Next Story
More Stories