आज से शुरू सलमान की Tubelite की शूटिंग, क्या आपको ये बातें पता हैं?
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

आज से फिल्म Tubelite की शूटिंग शुरू हो रही है। यह कबीर खान के साथ सलमान खान की तीसरी फिल्म है जिसकी शूटिंग लद्दाख में हो रही है। इससे पहले कबीर खान द्वारा निर्देशित एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान में भी सलमान खान हीरो थे।
- फिल्म में सलमान खान का किरदार काफी स्पेशल है। वह एक ऐसे किरदार में हैं जिसका मन एक बच्चे जैसा है। उसे चीजें देर में समझ आती हैं और इसलिए सब उन्हें Tubelite-Tubelite बुलाते हैं।
- फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसमें 60-62 दशक की कहानी है और फिल्म का बैकड्रॉप भारत-चीन युद्ध पर आधारित है जिसमें सलमान को एक चीन की लड़की से प्यार हो जाता है।
- फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कोई भारतीय अभिनेत्री नहीं है। हालांकि पहले दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ का नाम आया था लेकिन अब सलमान किसी चीनी अभिनेत्री के साथ रोमांस करेंगे। अभिनेत्री के लिए अभी तलाश हो रही है।
- सलमान ने फिल्म के लिए न्यू हेयरकट भी कराया है। हालांकि सलमान फिल्म की शूटिंग के लिए अगस्त के पहले हफ्ते से जॉइन करेंगे। फिल्म में उनके साथ सोहेल खान भी होंगे।
Next Story
More Stories