आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 68 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 68 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षाgaon connection, गाँव कनेक्शन

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और बेहतर तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में कंडक्ट की जाएगी। इस साल प्रदेश में 68 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 11 हजार 664 सेंटर्स पर परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 9 मार्च और इंटर की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म होंगे।

परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने आंसर शीट पर खास तरह की कोडिंग की व्यवस्था की है। इसके लिए स्टूडेंट्स को गाइडलाइन जारी की गई हैं। आंसर बुकलेट के फ्रंट कवर पर एक कोड रहेगा,

इस कोड को स्टूडेंट्स आंसर राइटिंग के बाद आखिर में दिए गए कालम में मेंशन करेंगे। इस साल एग्जाम में लगी मैनपावर के लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2254070 है। इस पर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स एग्जाम से जुड़ी जानकारियां पा सकते हैं। एग्जाम के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध एक्टिविटीज होने पर आरोपियों के खिलाफ़ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू 

37,49,977 स्टूडेंट देंगे हाईस्कूल की परीक्षा 
30,71,892 स्टूडेंट देंगे इंटर की परीक्षा 
11, 664 सेंटर्स पर होंगी परीक्षाएं 
कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2254070 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.