आखिर मायावती के साथ क्यों नहीं हैं अम्बेडकर के परिजन: कलराज मिश्र
गाँव कनेक्शन 15 April 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। भारतीय जनता पार्टी के नेता कलराज मिश्र ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर भीमराव अम्बेडकर के नाम के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। कलराज मिश्र ने कहा कि बसपा प्रमुख अगर अम्बेडकर के सपनों को साकार करने की नीयत रखती हैं तो फिर इस महापुरुष के परिवार के लोग उनके साथ क्यों नहीं हैं। मिश्र ने गुरुवार रात विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा 'भीमराव अम्बेडकर के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिये। जिस तरह मायावती और कांशीराम ने उनका दुरुपयोग किया है, वो जीवित होते तो शायद उनको भी पीड़ा होती।' उन्होंने कहा 'अगर मायावती अम्बेडकर जी के सपनों को साकार करने निकली हैं तो फिर उनका परिवार उनके साथ क्यों नहीं है। हम सुभाषचन्द्र बोस जैसा स्वाभिमानी भारत बनाने निकले हैं और इसमें उनका परिवार हमारे साथ है।' मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक सिर्फ राजनीतिक दलों और विपक्षी नेताओं पर कीचड़ उछाला है और सीबीआई का दुरुपयोग करने के अलावा कुछ नहीं किया। केंद्र की मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार कांग्रेस की तरह सीबीआई का गलत इस्तेमाल नहीं करती। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बारे में चर्चा के दौरान एक सवाल पर कहा कि वो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल नहीं हैं और ना ही इस बारे में कोई विचार हो रहा है।
More Stories