आम बजट 2016 की बड़ी बातें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आम बजट 2016 की बड़ी बातेंgaon connection, arun jaitley

-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर जोर, 19 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान, राज्य सरकार 40 परसेंट देगी: जेटली-एग्री लोन के ब्याज सबवेंशन के लिए 15,000 करोड़ रुपए: जेटली-वित्त  वर्ष 2015-16 तक 97 लाख टन एग्री स्टोरेज क्षमता होगी: जेटली-2016-17 में 19,000 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर खर्च किए जाएंगे: जेटली-12 राज्यों ने ई-मार्केट प्लान में शामिल होने के लिए एपीएमसी एक्ट में किया संशोधन:जेटली-622 जिलों में दालों के उत्पादन के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे: जेटली-मार्च 2017 तक स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के दायरे में 14 करोड़ किसान आएंगे: जेटली-412 करोड़ रुपए ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए आवंटित किए जाएंगे: जेटली-अगले वित्त वर्ष के अंत तक 23 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा: जेटली-पांच साल के लिए सिंचाई प्रोजेक्ट  पर 86,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे: जेटली-सिंचाई योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपए का नाबार्ड फंड मिलेगा: जेटली-2016-17 में लैंड रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन के लिए 150 करोड़ रुपए का आवंटन-75 लाख लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी: जेटली-नये पंचायत स्कीम के लिए 650 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली-ग्रामीण विकास के लिए 87,765 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली-नेशनल डिजिटल लीट्रेसी मिशन के तहत 6 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा: जेटली-गाँवों में बिजली के लिए 8,500 करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्‍ताव: जेटली-स्‍वच्‍छ भारत के लिए 9000 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली-1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली का लक्ष्य: जेटली-डायलसिस उपकरणों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी होगी: जेटली-पीएम औषधि योजना के तहत 3000 दवा केंद्र खोले जाएंगे: जेटली-सीनियर सिटीजन को 1.30 लाख रुपए प्रति वर्ष का हेल्थ कवर उपलब्ध कराया जाएगा: जेटली-हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम 1 लाख रुपए प्रति परिवार के साथ लांच की जाएगी: जेटली-ग्रामीण गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन देने पर जोर: जेटली-नई हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम को लांच किया जाएगा: जेटली-5 लाख से कम आय वालों के लिए टैक्स सिलिंग 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपए: जेटली-छोटे कारोबारियों के लिए टर्नओवर लिमिट 2 करोड़ रुपए की गई: जेटली-80 जीबी के तहत हाउस रेंट छूट की सीमा 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपए: जेटली-एफआरबीएम एक्ट में संशोधन करने का समय: जेटली-देश भर के पोस्‍ट ऑफिस में एटीएम की सुविधा दी जाएगी: जेटली-2016-17 में प्लान एक्सपेंडिचर 5.5 लाख करोड़ रुपए: जेटली-2016-17 में कुल खर्च 19.78 लाख करोड़ रुपए: जेटली-2016-17 के लिए नॉन प्लान एक्सपेंडिचर 14.3 लाख करोड़ रुपए : जेटली2016-17 के लिए सरकारी घाटे का टारगेट 3.5 फीसदी: जेटली-इनकम का पूरा खुलासा नहीं करने वालों पर टैक्‍स का 50 फीसदी जुर्माने के प्रावधान-पुराने रेट्रोस्‍पेक्टिव मामलों का जल्‍द ही समाधान होने की उम्‍मीद: जेटली-रेट्रोस्‍पेक्टिव टैक्‍स लगाने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है: जेटली-5.5 लाख करोड़ रुपए 3 लाख टैक्‍स मामले अब भी पेंडिंग: जेटली-1 जून से 30 सितंबर के बीच ब्‍लैकमनी कंप्‍लायंस विंडो खुलेगी: जेटली-कॉम्पलायंस विंडों में अन डिसक्लोज्ड इनकम पर 7.5 फीसदी का सरचार्ज: जेटली

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.