आंगनवाड़ी केन्द्रों में खेल-खेल में पढ़ेंगे बच्चे
गाँव कनेक्शन 18 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अब बच्चे खेल-खेल में पढ़ना सीखेंगे। प्रदेश में ही जल्द ही आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में बदल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण के साथ ही पढ़ायी पर ध्यान देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।
शाहजहांपुर ज़िले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहला प्ले स्कूल खोला जाएगा। इसके बाद प्रदेश के दूसरे जि़लों में भी आंगनाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में बदल दिया जाएगा। स्कूल की दीवारों को पेटिंग से सजाया जाएगा, जिससे बच्चे पेन्टिग्स के माध्यम से सीखेंगे। स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज और समन्वित बाल विकास योजना के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की जाएगी।
Next Story
More Stories