आनंदी बेन के बाद नितिन पटेल हो सकते हैं गुजरात के नए CM

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आनंदी बेन के बाद नितिन पटेल हो सकते हैं गुजरात के नए CMआनंदी बेन के बाद नितिन पटेल हो सकते हैं गुजरात के नए CM

गांधीनगर। आनंदी बेन पटेल ने जब से इस्तीफ़े की बात कही है तब से गुजरात की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। सोमवार को आनंदी बेन पटेल ने फेसबुक के जरिये इस्तीफे की पेशकश की थी। इसी के बाद से नए नेता को लेकर दिल्ली से अहमदाबाद तक मंथन का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक गलियारों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि नितिन पटेल गुजरात के नए CM हो सकते हैं।

कौन हैं नितिन पटेल

सोमवार रात अमित शाह ने गुजरात के प्रभारी दिनेश शर्मा और पार्टी के बड़े नेता ओम माथुर से चर्चा की है। सूत्रों की मानें तो बाकी दोनों दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए नितिन पटेल CM के लिए नंबर वन की रेस में चल रहे हैं। महेसाणा से विधायक नितिन पटेल को पीएम मोदी के साथ-साथ अमित शाह का भी करीबी माना जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संसदीय बोर्ड की मीटिंग में इनके नाम पर मुहर लग जाएगी।

नितिन पटेल ही क्यों ?

– नितिन अभी स्वास्थ्य मंत्री हैं और पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते हैं

– 1990 से अब तक विधायक रहने का अनुभव भी है

– इनका नाम आगे इसलिए भी है क्योंकि पटेल बिरादरी से ही हैं

– गुजरात में पटेल वोटर BJP के साथ रहा है

– आरक्षण आंदोलन की काट के लिए पटेल को ही बनाना मजबूरी भी है

आनंदी को हो सकती हैं पंजाब की गवर्नर

15 अगस्त के बाद आनंदी बेन की विदाई कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाएगा। खुद प्रधानमंत्री भी उसमें शामिल होने जाएंगे। आनंदी को पंजाब का गवर्नर बनाये जाने की भी चर्चा है। पिछले महीने ही आनंदी बेन की विदाई की चर्चा शुरु हो गई थी। लेकिन, तब सब इनकार करते रहे थे लेकिन, अब ऊना दलित पिटाई कांड के बाद इन पर दबाव बढ़ गया था।

आम आदमी पार्टी के नेता इसे अपनी जीत बता रहे हैं

लिहाजा कल शाम सोशल मीडिया के जरिये सार्वजनिक तौर पर इस्तीफे की पेशकश कर दी. आम आदमी पार्टी के नेता इसे अपनी जीत बता रहे है. आशुतोष कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की उड़ान की वजह से बीजेपी को आनंदी बेन पटेल को हटाना पड़ा. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया बल्कि बर्खास्त किया गया है. क्योंकि मोदी को लग गया है कि वो अपने गुजरात में हार रहे हैं.

नवंबर महीने में 75 साल को पार कर रही आनंदी

नवंबर महीने में 75 साल को पार कर रही आनंदी के कार्यकाल में पटेल आंदोलन से लेकर ऊना दलित कांड हो गया. पंचायत चुनाव में पार्टी बुरी तरह पीट गई. अगले साल के अंत में वहां विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आनंदी की जगह नए चेहरे को लाना बीजेपी की मजबूरी भी हो गई थी.

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.