आर्म्स एक्ट मामला: जोधपुर की अदालत में पेश हुए सलमान खान
गाँव कनेक्शन 10 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
जोधपुर। अभिनेता सलमान खान गुरुवार आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर की एक स्थानीय अदालत में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए।
सुनवाई के दौरान जज ने सलमान से उनके माता-पिता का नाम पूछा और साथ ही धर्म और राष्ट्रीयता भी, जिसपर सलमान ने अपना धर्म और राष्ट्रीयता भारतीय बताई। उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया। कोर्ट में सलमान के वकील ने जज से गवाह पेश करने के लिए और समय मांगा, जिसे मानते हुए कोर्ट ने तारीख आगे बढ़ा दी है। मामले पर अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी।
ये है पूरा मामला
साल 1998 फ़िल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे। जहां अवैध हथियार रखने और अवैध हथियार से 3 चिंकारा और काले हिरण के शिकार का आरोप लगा। जिस हथियार से शिकार किया गया था उसके लाइसेंस की मियाद ख़त्म हो चुकी थी।
More Stories